बदायूं। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा होगी इसको लेकर पुलिस और प्रशासन ने पूर्व संध्या पर इंतजाम किये हैं। त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा मुख्यमंत्री का रहेगा। ड्यूटी और अन्य व्यवस्था को लेकर गंभीरता से अफसरों ने काम किया है। सीएम की जनसभा में कोई कमी न रहे जाये इसके लिए कमिश्नर बरेली और डीआईजी बरेली ने डीएम-एसएसपी के साथ एक-एक व्यवस्था को अपने तरीके से व्यवस्थित कराया है।
शनिवार को शहर के पुलिस लाइन मैदान के हैलीपैड से लेकर सभा स्थल इस्लामियां कालेज तक अफसरों बार-बार जायजा लिया है और बार-बार अधूरी व्यवस्थाओं को पूर्ण कराया गया। यहां कमिश्नर बरेली सौम्या अग्रवाल व आईजी बरेली डा. राकेश कुमार ने डीएम मनोज कुमार और एसएसपी डा. ओपी सिंह के साथ रहकर व्यवस्थाएं पूर्ण कराई हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस लाइन चौराहा से लालपुल-कचहरी मार्ग पूरी तरह बंद रहेगा। वहीं मुख्यमंत्री के आने का सिंग्नल मिलते ही इलाके ब्लाक कर दिया जायेगा। जब तक मुख्यमंत्री नहीं जायेंगे तब तक इलाका ब्लाक रहेगा। मुख्यमंत्री का प्रस्तावित कार्यक्रम 12.40 बजे हैलीपैड पर उतरने एवं 12.55 जनसभा स्थल पर पहुंचने का है। जिसके अनुसार सूरक्षा व्यवस्था एवं अन्य कई व्यवस्थाओं को पूर्ण कराया गया है।
शहर में रहेगा रूर्ट डायवर्जन :—
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर शहर में सुबह से ही ट्रैफिक पुलिस प्रशासन द्वारा रूर्ट डायवर्जन लागू कर दिया जायेगा। शहर के पुलिस लाइन चौराहा से कचहरी मार्ग पर भारी एवं हल्के वाहन बंद रखे जायेंगे। नेकपुर की ओर से आने वाले वाहन कचहरी तिराहा को बंद कर ओवरब्रिज की ओर से निकाला जाएगा। आंबेडकर पार्क से जिला अस्पताल मार्ग को बंद किया जायेगा। जालंधरी सराय चौराहा से कचहरी मार्ग को बंद किया जायेगा। पुलिस लाइन से कचहरी होकर जाने वाले वाहनों को खेड़ा नवादा होते हुए बदायूं बाईपास से उझानी, बिल्सी, कादरचौक को डावर्ड किया जायेगा। हल्क वाहन लालपुल व जालंधरी सराय चौराहा से गोपी चौक होते हुए लोटनपुरा होते हुए लावेला चौक होते हुए निकाले जायेंगे।
यहां रहेगी पार्किंग :-
मुख्यमंत्री कार्यक्रम इस्लामियां कालेज में होगी। इसको लेकर वीवीआईपी व वीआईपी पार्किंग इस्लामियां कालेज के पिछले हिस्से में रहेगी इसके अलावा लालपुल मार्ग से आने वाले कार्यकर्ता, एवं समर्थकों को जालंधरी सराय चौराहा पर खाली मैदान में पार्किंग रहेगी। बाकी पुलिस लाइन चौराहा के पास मिशन कंपाउंड, प्राइवेड बस स्टैंड, जीआईसी कालेज परिसर, इंदिरा चौक-स्टेशन मार्ग पर भी वाहनों को रूकवाया जायेगा।
यह रहेगा मिनट टू मिनट कार्यक्रम :—
समय 12.15 बजे : अलीगढ़ से हैलीकाप्ट द्वारा रवाना।
समय 12.40 बजे : बदायूं पुलिस लाइन मैदान हैलीपैड पर उतरेंग।
समय 12.45 बजे : बदायूं पुलिस लाइन हैलीपैड पर स्वागत।
समय 12.50 बजे : बदायूं पुलिस लाइन से वीआईपी कार द्वारा सभा स्थल को रवाना।
समय 12.55 बजे : बदायूं इस्लामियां कालेज सभा स्थल पहुंचेंगे।
समय 12.58 बजे : बदायूं इस्लामियां कालेज जनसभा मंच पहुंचेंगे।
समय 01.00 बजे : बदायूं इस्लामियां कालेज जनसभा मंच पर स्वागत।
समय 01.15 बजे : बदायूं इस्लामियां कालेज जनसभा में संबोधन शुरू।
समय 01.45 बजे : बदायूं इस्लामियां कालेज से वीआईवी कार द्वारा पुलिस लाइन को रवाना।
समय 01.50 बजे : बदायूं पुलिस लाइन हैलीपैड वीआईपी कार द्वारा पहुंचें।
समय 02.00 बजे : बदायूं पुलिस लाइन हैलीपैड से शाहजहांपुर को उड़ेगा हैलीकाप्टर।
Discussion about this post