बदायूं। जिले भर में रमजान के मुबारक महीने के बाद आज ईद उल फितर का त्यौहार बड़े ही हर्ष उल्लास और शान-ए शौकत से मनाया जा रहा है। ईद उल फितर पर नमाज का सिलसिला जारी है। मस्जिदों के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ मजिस्ट्रेट तैनात है। शांतिपूर्ण ढंग से नमाज अदा की जा रही है।
शनिवार को ईद उल फितर के पर्व को लेकर अलग-अलग मस्जिदों में अलग-अलग समय पर नमाज पढ़ी जा रही है। शहर की जामा मस्जिद, आलिया कादरिया, मुंडी समेत अन्य मस्जिदों में बड़ी संख्या में लोग नमाज अदा करने के लिए पहुँचे हैं। नमाज के दौरान एक साथ हजारो सिर अल्लाह की इबादत में झुक कर रहे हैं और दुआओ के लिए हाथ उठ रहे हैं। उझानी में तय समय पर ईदगाह में नमाज अदा की जा रही है। यहाँ भी शांतिपूर्ण ढंग से नमाज संपन्न कराने के लिए मजिस्ट्रेट पुलिस संग तैनात हैं।अब तक ज़िले के सभी स्थानों पर शांतिपूर्ण ढंग से नमाज अदा होने की ख़बर है। नमाज अदा करने के बाद लोग एक दूसरे से गले मिलकर ईद उल फितर की शुभकामनाएं दे रहे हैं। दरगाह और मस्जिदों के बाहर मेला लगा है। जहां बच्चे खेल खिलौने ख़रीद कर जमकर मस्ती करते हुए देखे जा रहे हैं। एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि ज़िले भर में शांतिपूर्ण ढंग से ईद उल फितर पर नमाज पढ़ी जा रही है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्क है।
Discussion about this post