बदायूं। जिले में नगरीय निकाय चुनाव में नामांकन प्रक्रिया का दौर जारी है बुधवार को नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन जिले भर में नामांकन प्रक्रिया जारी रही। जिले में 21 निकायों के लिए छह स्थानों बदायूं मंडी समितिए बिल्सी मंडी समितिए उझानी मंडी समितिए बिसौली मंडी समितिए सहसवान पालीटेक्निकए दातागंज गनगोला इंटर कालेज में नामांकन प्रक्रिया जारी रही। यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम रहे और पुलिस का पहरा रहा है। 11 बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई। इस बीच सभी नामांकन स्थलों से 69 अध्यक्ष पद एवं 290 सदस्य पद के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। वहीं जिले के सभी 21 निकायों में अध्यक्ष पद को 12 तथा सदस्य पद के लिए 147 नामांकन पत्र दाखिल किये गये हैं। इसमें अध्यक्ष पद के लिए फैजगंज बेहटा में चार, वहीं उसहैत में तीन नामांकन, नगर पंचायत उसावां के लिये आरक्षित चार नामांकन पत्र, दहगवां के लिए आरक्षित सीट से एक नामांकन दाखिल किया गया है। अब तक अध्यक्ष पद के लिए 16 एवं सदस्य पद के लिए 176 नामांकन पत्र दाखिल हो चुके हैं। अब तक के नामांकन पत्र आम आदमी पार्टीए निर्दलीय सहित शामिल रहे हैं। शहर के नामांकन स्थल पर सिटी मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार, एसडीएम सदर सुखलाल प्रसाद वर्मा, ईओ डा. दीप कुमार ने नामांकन स्थल का निरीक्षण किया है। वहीं पुलिस और पीएसी का कड़ा पहरा लगा रहा।
21 निकायों में सदस्य पद को 147 नामांकन पत्र दाखिल
जिले के 21 निकायों में वार्ड सभासद के लिए 147 प्रत्याशियों ने नामांकन कराये हैं। बदायूं नगर पालिका में 17, उझानी में 06, कछला में 03, कुंवरगांव में 01, बिल्सी में 05, रुदायन में 01, इस्लामनगर में 04, बिसौली में 14, वजीरगंज में 11, सैदपुर में 05, फैजगंज में 03, मुड़िया में 04, दातागंज में 07, उसहैत में 03, उसांवा में 03, अलापुर 34, सहसवान 23, दहगवां में 03 सहित कुल 147 नामांकन पत्र दाखिल किये गये हैं।
वार्ड नंबर एक से डॉ. आशू ने कराया नामांकन
बदायूं। शहर नगर पालिका के लिये बदायूं मंडी समित पर नामांकन दाखिल किये गये। यहां शहर नगर पालिका के लिए वार्ड नंबर 01 से डॉ, शबाब हुसैन उर्फ़ आशू ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता प्रणव मिश्रा एडवोकेट और सलमान सिद्दीक़ी एडवोकेट सहित समर्थक मौजूद रहे।
फैक्ट फाइल :-
जनपद में कुल निकाय : 21
जनपद में नगर पालिका : 07
जनपद में कुल नगर पंचायत : 14
जनपद में कुल वार्ड : 339
अध्यक्ष पद को अब तक बिके नामांकन पत्र : 238
सदस्य पद को अब तक नामांकन पत्र : 1154
अध्यक्ष पद के लिए अब तक नामांक पत्र दाखिल : 16
सदस्य पद को अब तक नामांकन पत्र दाखिल : 176
18 अप्रैल (मंगलवार) को कुल बिक्री हुये पर्चा।
निकाय अध्यक्ष सदस्य
बदायूं 00 16
उझानी 04 20
ककराला 02 14
कछला 03 08
गुलड़िया 06 04
कुंवरगांव 02 10
सखानू 02 09
बिल्सी 05 18
रूदायन 02 06
इस्लामनगर 03 26
बिसौली 03 14
वजीरगंज 04 24
सैदपुर 01 08
फैजगंज 05 03
मुड़िया 04 11
दातागंज 07 15
उसहैत 01 22
उसावां 04 06
अलापुर 05 23
सहसवान 06 20
दहगवां 00 13
कुल 69 290
Discussion about this post