बदायूं। जनपद में निकाय चुनाव को लेकर सभी तैयारियां लगभग हो चुकी हैं इसी बीच कोविड प्रोटोकाल का पालन कराने का फरमान निर्वाचन आयोग से आ चुका है। इसलिए अब कोविड किट का इंतजाम किया जा रहा है। हर मतदान केंद्र और मतदेय स्थल पर कोविड किट मिलेगी। चुनाव कर्मियों के लिए कोविड किट दी जायेगी। जिससे निकाय कर्मी सुरक्षित तरीके से चुनाव को संपन्न करा सकें।
जिले में 11 मई को निकाय चुनाव किया जायेगा। जनपद के 21 निकायों में नगर पालिका व नगर पंचायत में मतदान किया जायेगा। इसके लिए अन्य सभी तैयारियां पूरी हैं अब कोविड को लेकर तैयारियां चल रही हैं। मतदान पर कोविड नियम का पालन करते हुये मतदान कराया जायेगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड की किटें चुनाव कर्मियों को दी जायेंगी। सीएमओ के अनुसार कोविड की किटें केंद्र सरकार की ओर से आ रही हैं जो चुनाव कर्मियों को उपलब्ध कराई जायेंगी। उन्होंने बताया कि निकाय चुनाव को 670 किटें उपलब्ध कराई जायेंगी, जिसमें 210 मतदान केंद्र एवं 599 बूथ के अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट को किट दी जायेंगी। इसमें मास्क, सैनिटाइजर सहित सामान उपलब्ध हो गया है।
खुलेंगी हेल्प डेस्क
कोविड का प्रकोप बढ़ गया है जनपद में कोविड का एक मरीज संक्रमित निकल भी आया है। कोविड को देखते हुए निकाय चुनाव में कोविड हेल्प डेस्क खोलने के निर्देश दिये गये हैं। हर मतदान केंद्र पर कोविड हेल्प डेस्क खोली जायेगी जिसमें कोविड के इंतजाम होंगे।
सीएमओ की सुनिये :
सीएमओ डा. प्रदीप कुमार ने बताया कि निकाय चुनाव को लेकर सख्त निर्देश हैं कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुये निकाय चुनाव कराया जायेगा। निकाय चुनाव को लेकर केंद्र सरकार की ओर से कोविड किट आ रही है एक-दो दिन में मिल जायेगी। जिसके बाद वितरण किया जायेगा। हर केंद्र पर कोविड हेल्प डैस्क खुलेगी और मास्क एवं सैनिटाइजर सहित व्यवस्था रहेगी।
Discussion about this post