बदायूं। विद्युत स्टोर में अचानक से आग लगी और धूं धूं कर ट्रांसफार्मर जलने लगे। जिसके बाद आसपास की कालोनियों में हड़कंप मच गया वहीं आनन-फानन में फायर बिग्रेड सहित अधिकारी पहुंचे और बचाव कार्य किया जा रहा है।
शहर के अलापुर रोड स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय के पास विद्युत विभाग का स्टोर। यहां ट्रांसफार्मर का मरम्मत कार्य एवं तमाम अन्य कार्य किए जाते हैं। बुधवार की दोपहर ट्रांसफार्मर का मरम्मत कार्य चल रहा था इसी दौरान विद्युत विभाग के स्टोर स्थित कार्यशाला में अचानक से आग लग गई। कर्मचारी आग पर काबू कर पाते तब तक आग पूरी कार्यशाला में फैल गई और धू-धू कर विद्युत ट्रांसफार्मर जलने लगे। कर्मचारियों ने घटना की जानकारी अधिकारियों को दी उन्होंने आग पर काबू पाने के लिए फायर बिग्रेड को बुलाया तब तक कार्यशाला से तेज घूमने के गुब्बारे और लपटें उठने लगी। फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया तब तक दूर-दूर तक आग फैल चुकी थी। कार्यशाला के बगल में शिशु मंदिर विद्यालय है वहीं दूसरी आवास विकास कॉलोनी हैं। आग की लपटें देखकर यहां आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया और भगदड़ जैसा माहौल हो गया जिसके चलते घटनास्थल पर सिविल लाइन थाना फोर्स को पहुंचकर स्थिति संभाली पड़ी। फिलहाल आग पर काबू पाने के लिए राहत बचाव कार्य चल रहा है।
400 ट्रांसफॉर्म जलने की जानकारी
विद्युत विभाग की कार्यशाला में आग लग चुकी है। एक से डेढ़ घंटे तक चले अग्निकांड में कार्यशाला के करीब 400 ट्रांसफार्मर जलकर नष्ट हो गए हैं। जानकारी मिल रही है कि इसके अलावा काफी सामान भी अग्निकांड में जल गया है।
शॉर्ट सर्किट से माना जा रहा हादसा
विद्युत विभाग की कार्यशाला में आग लगने का मामला सामने आया है। भीषण अग्निकांड में काफी ट्रांसफार्मर जल चुके हैं और सामान का नुकसान हुआ है। इस अग्निकांड को अधिकारी और कर्मचारी शॉर सर्किट से बता रहे हैं, बताया जा रहा है कि शायद शॉर सर्किट से आग लगी और इतना बड़ा हादसा हुआ है।
अधिकारियों की सुनिए
एक्सईएन विद्युत विभाग प्रथम हरीश कुमार ने बताया कि आग किस कारण लगी है इसकी जांच की जाएगी फिलहाल अभी बचाव एवं राहत कार्य चल रहा है मौके पर फायर बिग्रेड आ चुकी है।
खबर अपडेट हो रही है…..
Discussion about this post