बदायूं। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन के सहयोग से संस्कृति विभाग अयोध्या शोध संस्थान द्वारा श्रीसनातन धर्म सभा एवं बदायूं क्लब के सहयोग से श्रीरामनवमी के अवसर पर भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव का भव्य आयोजन होगा। यह आयोजन को भए प्रगट कृपाला …….श्रीराम जन्मोत्सव का भव्य आयोजन 30 मार्च को होगा।
श्रीरघुनाथ मंदिर में श्रीसनातन धर्म सभा के सहयोग से प्रात 10 बजे से भजन, कीर्तन, श्री रा चरित मानस का पाठ, बाल कांड का पाठ सहित धूमधाम से प्रभू श्रीराम का जन्म एवं दोपहर तीन बजे से नगर के विभिन्न स्थानों से होती हुई शोभा यात्रा निकाली जायेगी। सभा के अध्यक्ष डीके चढ्ढा ने बताया कि यात्रा में विभिन्न प्रकार की झांकिया, कलाकार, संकीर्तन मण्डल आदि आमंत्रित किये गये हैं। शाम 4 बजे से बदायूं क्लब के सहयोग से श्रीराम के आदर्शों को रेखाकिंत करते एवं उनकी महिमा के गुणगान स्वरुप विभिन्न कार्यक्रमों जैसे रामकथा पर गायन, वादन एवं नृत्य प्रस्तुतिया, रामभजन, रामकथा पर आधारित नृत्यमयी नाटिका, श्रीराम रुप सज्जा, चित्रकला, चौपाई गायन के साथ भए प्रगट कृपाला …….श्रीरामजन्मोत्सव’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन बदायूं क्लब में आयोजित होगा। स्थानीय स्तर पर यह आयोजन का संयोजन शासन द्वारा बदायूं क्लब के सचिव डा. अक्षतअशेष द्वारा संयोजित करने को जिम्मेदारी दी है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन भव्यता के साथ आयोजित किया जायेगा, और जनमानस की भागीदारी उत्सव को दिव्य और भव्य बनायेगी। नाटिका के विभिन्न आयु वर्गों में स्कूली बच्चों की श्रीराम रुप सज्जा प्रतियोगिता, श्रीराम के चित्र में रंग भरो प्रतियोगिता, श्रीरामचरित मानस चौपाईगान प्रतियोगिता आयोजित होंगी। जिसमें 150 सांस्कृतिक कलाकार और 250 स्कूली बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं। कार्यक्रम को को लेकर रविवार को बदायूं क्लब में तैयारियां की गईं। जिसमें तमाम बच्चों ने प्रतिभाग कर रिहर्सल के लिए नृत्य और पाठ कार्यक्रम किए हैं। इस मौक पर रविन्द्र मोहन सक्सेना, नरेश चंद्र शंखधार, पंकज शर्मा, प्रशांत दीक्षित, विवेक खुराना, इजहार अहमद, सुशील शर्मा, मयंक गुप्ता, मंजीत, राजीव भारती शामिल थे।
Discussion about this post