बदायूं। आज से नवरात्र शुरू हो रहे हैं योगी सरकार की ओर से पहली बार आज से 30 मार्च तक मंदिरों और शक्तिपीठों पर धा र्मिक आयोजन करने जा रहा है।
जि समें रामायण पाठ से लेकर तमाम भव्य आयोजन होंगे। इसके लिए मंदिर और शक्तिपीठ चयनित करते हुए व्यवस्थाएं पूर्ण कर दी हैं।
जिलेभर में मंदिरों और शक्तिपीठों पर नवरात्र में आज से धार्मिक आयोजन होंगे। डी एम मनोज कुमार और सीडीओ केशव कु मार के निर्देशन में जिला विका स अधिकारी ने व्यवस्थाओं को लेकर आदेश जारी किया है। जिसमें कहा कि शासन की मंशा के अनुसार चैत्र नवरात्र/राम नवमी के अवसर पर आज 22 से 30 मार्च तक संपूर्ण अवधि में देवी मंदिरों, शक्तिपीठों में सप्तशती का पाठ, देवी गायन व देवी जागरण, रामायण पाठ आयोजित कर कार्यक्रम भव्य रूप से संपन्न होंगे। इस क्रम में 22 मार्च को शहर के नगला मंदिर में, 23 मार्च को ककोड़ा के ककोड़ा देवी मंदिर में, 24 मार्च को बिल्सी में मोहल्ला नं0 5 में शिव शक्ति भवन, 25 मार्च को बिसौली गवां देवत में, 26 मार्च को दातागंज के दुर्गा मंदिर में, 27 मार्च को वजीरगंज मंगला माता मंदिर में, 28 मार्च को म्याऊं की कश्यप वस्ती के देवी मंदिर में, 29 मार्च को देवी मंदिर इस्लामनगर में एवं 30 मार्च को दहगवां में भोले बाबा देवी मंदिर में कार्यक्रम को भव्य रूप से संपन्न किया जाएगा। इन मंदिरों व शक्तिपीठों में दुर्गा मां के नौ स्वरूपों का विधि विधान से पूजन किया जाता है। चैत्र नवरात्र/राम नवमी के अवसर पर 22 से 30 मार्च तक संबधित अधिकारी सभी व्यवस्थाओं के साथ कार्यक्रम भव्य रूप से सम्पन्न कराएंगे।
Discussion about this post