बदायूं। कादरचौक इलाके में रहने वाली कथावाचक पूनम के शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग उठी है। गांव के प्रधान समेत दर्जनभर लोग सोमवार को डीएम-एसएसपी के पास पहुंचे और कथावाचक के पिता पर उसे आत्महत्या को उकसाने समेत उत्पीड़न का आरोप लगाया। फिलहाल अफसरों ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
ककोड़ा गांव निवासी 15 वर्षीय कथावाचक की तीन दिन पहले संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। गांव वालों ने पिता पर शक जताते हुए पुलिस को सूचना दी। इस आधार पर पुलिस ने जहां एक तरफ पिता को थाने ले जाकर पूछताछ की। वहीं शव का पोस्टमार्टम कराया। रिपोर्ट में पूनम की मौत हैंगिंग के कारण होने की पुष्टि हुई। जबकि पूछताछ के बाद पुलिस ने पिता को भी छोड़ दिया। इधर, सोमवार को गांव के पप्पू सागर, अभिषेक यादव, अशोक सागर, ओमप्रकाश लोधी, बुधपाल, भिंदु आदि ने डीएम व एसएसपी को शिकायती पत्र देकर पुन: पोस्टमार्टम और मामले की बारीकी से जांच कराने की मांग की है। गांव वालों ने पूनम की मौत पर सवाल खड़े किए हैं और पुन : पोस्टमार्टम की मांग की है, कहा कि पुलिस ने गंभीरता से जांच नहीं की और पोस्टमार्टम भी ठीक से नहीं हुआ है। इसीलिए कथावाचिका की मौत का राज नहीं खुल पाया है।
Discussion about this post