बदायूं। शहर के ब्लूमिंगडेल स्कूल की में मंगलवार को विशेष प्रार्थना सभा हुई। जिसका विषय किशोरावस्था रहा। कक्षा सात (अग्नि) के छात्र व छात्राओं को उनकी कक्षा अध्यापिका भावना गुप्ता ने विशेष रूप से तैय्यार किया था। आजकल बच्चों के बीच पढ़ाई को लेकर बहुत तनाव रहता है बच्चों ने एक लघुनाटिका द्वारा इसका सफल रूप प्रदर्शित किया। लघुनाटिका का संदेश बच्चों को यह समझाना था कि तनाव मुक्त होकर अध्ययन पर अगर ध्यान दिया जाए तो बच्चा उच्च अंकों के साथ उत्तीर्ण हो सकता है।अंत में बच्चों ने सभी का आभार व्यक्त किया। स्कूल निदेशक ज्योति मेहंदीरत्ता, अध्यक्षा पम्मी मेहंदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेहंदीरत्ता, श्वेता मेहंदीरत्ता, प्रधानाचार्या शोभा फ़्रांसिस ने बच्चों व उनकी कक्षा अध्यापिका भावना गुप्ता के द्वारा इस पेशकश की प्रशंसा की।
Discussion about this post