बदायूं। पानीपत से घर लौट रहे युवक के साथ रोडवेज चौकी के पास लूट की कोशिश की गयी। विरोध करने पर युवक को लूटपाट करने वाले ने चाकुओं से घायल कर दिया। चाकू लगने से गर्दन घायल हो गई और गंभीर हालत में पीड़ित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। हालांकि मौके पर मौजूद भीड़ ने युवक के साथ लूटपाट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आपसी लेनदेन बताकर जांच पड़ताल के नाम पर मामले को दबाए हुए है।
मामला शहर के बीचोबीच रोडबेज पुलिस चौकी के पास की है। बतादें कि शाहजहांपुर के परौर थाना क्षेत्र के गांव गड़ी खजुरी निवासी अरविंद 20 पुत्र रामवीर पानीपत में रहकर नौकरी करता है। बीमारी के चलते उसके बहनोई की मौत सुखौरा दातागंज में हो गयी थी। अरविंद पानीपत से बदायूं रोडवेज बस से आ रहा था कि गुन्नौर से एक लड़का बस में आकर उसके पास बैठ गया। बदायूं तक दोनों में दोस्ती हो गयी। रास्ते में वह भांफ गया कि अरविंद की जेब में 20 हजार रुपये है। जैसे ही अरविंद रोडवेज बदायूं पर उतरा तो पीछे से वह भी उतर गया। युवक ने पीछे से उसपर हमला कर रुपये लूटने की कोशिश की। लूट में नाकाम होने और उसने अरविंद पर चाकू से हमला कर दिया। गुरूवार की शाम को पांच बजे घटना हुई तो मौके पर तमाम लोगों की भीड़ ने आरोपी लुटेरा को मौके से ही पकड़ लिया। इसके बाद पहुंची सिविल लाइंस थाना पुलिस को आरोपी को सौंप दिया। वहीं पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है।
थाना सिविल लाइंस इस्पेक्टर राजेश कुमार का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है गुन्नौर का शादाब नाम का युवक है मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
Discussion about this post