बदायूं। कासगंज की महिला से फोन पर आरोपी ने धोखे से फोन कर दिया। इसके बाद दोनों के बीच लंबे समय तक बात हुई। दो महीने बाद नौबत यहां तक पहुंच गई की आरोपी के कहने पर महिला घर से रास्ता पूछते.पूछते उसके गांव पहुंची। महिला और युवक का आमना सामना हुआ तो युवक को महिला पसंद नहीं आई और महिला ने उससे शादी करने का दबाव बनाया तो युवक का दिमांग प्रेम संबध हटकर अपराध की दुनिया में पहुंच गया। युवक महिला को खेत पर ले गया और हत्या कर डाली। जिसका बदायूं पुलिस ने अब खुलासा किया तो हकीकत सामने आई है।
गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार में एसएसपी डाक्टर ओपी सिंह व एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा एवं सीओ सिटी आलोक मिश्रा ने बिनावर थाना क्षेत्र में ज्योति हत्याकांड का खुलासा किया। बताया कि 13 फरवरी को को थाना बिनावर क्षेत्र के गांव पुठी से ग्राम मोहमदी के बीच सरसों के खेत में एक अज्ञात महिला का शव मिला था। जिसका चेहरा व शरीर बुरी तरीके से कुचला व कटा हुआ तथा उसके सिर के बाल गायब थे। जिस संबध में आस पास के थानों व जनपदों में पता करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त महिला ज्योति बघेल पत्नी सतीश बघेल निवासी ग्राम नंगला रघी थाना सिकंदरपुर बैश्य जनपद कासगंज की रहने वाली है। बताया कि 11 फरवरी को मृतिका घर से दवा लेने के लिए कहकर निकली थी जब वापस घर नहीं पहुंची तो मृतिका के ससुर चंद्रपाल ने थाना सिकंदरपुर वैश्य पर गुमशुदगी दर्ज करायी थी। मृतिका का शव बरामद होने के पश्चात थाना बिनावर पर अज्ञात में मुकदमा लिखा गया। घटना को लेकर एसएसपी ने कड़े निर्देश दिए इसके बाद थाना बिनावर और एसओज टीम ने आरोपी की गिरफ्तारी की। एसओजी टीम द्वारा इलैक्ट्रानिक साक्ष्य व धरातलीय सूचनाओं के आधार पर घटना में सम्मिलित अभियुक्त सज्जन उर्फ मारुति देवल पुत्र विष्णु दयाल निवासी ग्राम मोहम्मदी थाना बिनावर जनपद बदायूं को गिरफ्तार कर उसकी निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे का सरिया व अंगोछा जिस पर खून के धब्बे लगे हैं व मृतिका के कटे हुए बाल आदि बरामद किया गया है ।
शादी का दबाव बनाया तो कर दी हत्या
पूछताछ में बताया कि अभियुक्त सज्जन उर्फ मारुति ने बताया कि मृतिका से उसके संबध मोबाइल द्वारा गलत नंबर डायल होने पर हुए थे। अभियुक्त पिछले दो महीने से मृतिका से मोबाइल फोन पर बात कर रहा था। 11 फरवरी को अभियुक्त ने मृतिका ज्योति को मोबाइल के माध्यम से रास्ता बताकर अपने पास बुलाया था। दोनों की मुलाकात होने पर मृतिका अभियुक्त से शादी कर उसके साथ रहने के लिए दबाव बनाने लगी। शादी के डर से अभियुक्त ज्योति को अपने साथ खेत में ले गया तथा मुंह पर गमछा बांधकर उसके सिर पर सरिया से प्रहार कर हत्या कर दी।
संयुक्त टीम ने की गिरफ्तारी
महिला हत्याकांड में थाना बिनावर और एसओजी ध्सर्विलांस की संयुक्त टीम ने सफलता हासिल की है। इसमें एसआई धर्वेंद्र सिंह प्रभारी एसओजी व हेड कास्टेबल सचिन कुमार झा, विपिन कुमार, शराफत हुसैन, मुकेश कुमार, लोकेंद्र कुमार, सचिन कुमार, मनीष कुमार, भूपेंद्र, आजाद, अरविंद कसाना, कुशकांत व बिनावर टीम से प्रभारी निरीक्षक अजब सिंह बिनावर, एसआई बलबीर सिंह, हेड कास्टेबल रुम सिंह, विकास कुमार, मनीष कुमार शामिल हैं घटना के सफल अनावरण पर सम्मिलित टीम को उत्साहवर्धन के लिए एसएसपी द्वारा नगद पुरुस्कार से पुरुस्कृत किया गया।
Discussion about this post