बदायूं। गाजियाबाद के दो युवकों को पुलिस ने डोडा तस्करी में गिरफ्तार किया है। दोनों युवक बरेली के आंवला से वैगनआर में माल लेकर गाजियाबाद जा रहे थे। आरोपियों के पास से 16 किलो डोडा बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा कायम किया है।
सहसवान कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि दिल्ली हाईवे पर दो तस्कर कार में डोडा लेकर निकले हैं। पुलिस जब तक चेकिंग अभियान शुरू कर पाती तस्कर सहसवान इलाका पार कर गए। इस पर पुलिस ने जरीफनगर थाना पुलिस को अलर्ट जारी करते हुए अपने स्तर से तस्करों का पीछा शुरू कर दिया। जबकि जरीफनगर थाना पुलिस ने आगे घेराबंदी करके वाहन चेकिंग शुरू कर दी। दो तरफ से घेराबंदी के बाद पुलिस ने एक वैगनआर गाड़ी रुकवा ली। उसमें 2 लोग सवार थे। चेकिंग में देखा तो गाड़ी में चार बोरियों में डोडा भरा हुआ था। पुलिस आरोपियों को थाने ले आई यहां पूछताछ में उन्होंने अपने नाम रिंकू व रोहित निवासीगण शहीदनगर थाना साहिबाबाद गाजियाबाद बताया है।
बरेली आंवला से लाए थे डोडा
पूछताछ में आरोपियों ने यह भी कबूला की बरामद माल बरेली के कस्बा आंवला से लेकर आए थे। वहां से माल 5000 रुपये किलो के हिसाब से मिला और इस माल का वजन लगभग 16 किलो है। हालांकि माल देने वाले तस्कर का नाम फिलहाल पुलिस ने उजागर नहीं किया है। पुलिस उस शख्स को तलाश रही है। जबकि दोनों आरोपी जेल भेजे गए हैं।
Discussion about this post