बदायूं। उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा परिषद 16 फरवरी से 04 मार्च तक यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2023 को शुरू कराने जा रहा है। जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा शांन्तिपूर्वक व नकल विहीन एवं सुचारू रूप से संम्पन्न कराने के उद्देश्य से सभी जोनल मजिस्ट्रेटए सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सचल दल, केंद्र व्यवस्थापक, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापकों का परीक्षा पूर्व तैयारियों के संबध में डायट परिसर ऑडिटोरियम में प्रशिक्षण दिया गया।
डीएम मनोज कुमार ने सकुशल नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिये सभी केंद्र व्यवस्थापकों, सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट को विस्तृत निर्देश दिये और शपथ दिलाई। डीएम द्वारा शासन एवं विभाग द्वारा प्रदान किये गये निर्देशों को अक्षरशः अनुपालन करने के बारे में विस्तृत रूप से निर्देश दिये गये।
डीएम ने कहा कि सभी सैक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट के बारे में परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करके व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने के निर्देश दिए। जिससे समय रहते कमियों को पूरा किया जा सके। डीएम ने संकल्प दिलाया कि 2023 की बोर्ड परीक्षा को पूरी तरह से पारदर्शीए निष्पक्ष और निर्भीक रूप से शासन की मंशा अनुरूप सकुशल सम्पन्न कराएंगे। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन विजय कुमार सिंह, एसडीएम सदर सुखलाल प्रसाद वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक डा. प्रवेश कुमार सहित संबधित अधिकारी मौजूद रहे।
यूपी 112 करेंगी सहयोग
एसपी देहात सिद्धार्थ ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस व्यवस्था रहेगी। यूपी 112 की गाड़ियां भी परीक्षा केंद्रों के समीप ही रहेंगी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई परेशानी नहीं होगी।
Discussion about this post