बदायूं। एक से 19 साल तक के बच्चे किशोर व युवक एवं युवतियों के लिए कृमि मुक्ति दिवस पर एलबिंडाजोल की टैबलेट खिलाई जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन जोरशोर से तैयारियां कर रहा है। इसके साथ शिक्षा विभाग को भी इसके लिए जिम्मेदारी दी गई है। टैबलेट खाने से बच्चों सहित किशोर व किशोरियों के पेट में तमाम बीमारियों से मुक्ति मिलेगी।
जिले में दस फरवरी को कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम जिले के पांच हजार केंद्रों पर अभियान चलेगा। जिसमें स्कूलए आंगनबाड़ी व स्वास्थ्य केंद्र सहित शामिल रहेंगे। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से एलबिंडाजोल की टैबलेट बाल विकास एवं बीएसए व डीआईओएस को टैबलेट उपलब्ध करा दी गई हैं। बतादें कि दस फरवरी को जिले के पांच हजार केंद्रों पर 14 लाख पांच हजार बच्चे व किशोर एवं किशोरियों को टैबलेट खिलाई जाएगी। इसके लिए डीएम मनोज कुमार ने बैठक कर सीएमओ व डीआईओएस सहित अधिकारियों समंजस बिठाकर सफल बनाने के निर्देश दिए हैं। सीएमओ ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम जिला स्तर पर किसी एक विद्यालय में कार्यक्रम किया जाएगा। जिसका शुभारंभ जनप्रतिनिधियों द्वारा कराया जाएगा।
विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों पर चलेगा अभियान
कृमि मुक्ति दिवस पर अभियान जिले भर में चलाया जाएगा। जिले के सभी सरकारी अस्पताल व सीएचसीए पीएचसीए न्यू पीएचसी तथा हेल्थ एवं वेलनेंस सेंटरए एएनएम सब सेंटरए आंगनबाड़ी केंद्रए स्कूलों में अभियान चलाया जाएगा। जिसमें बच्चों को टैबलेट खिलाई जाएगी। इसके लिए डीएम की अध्यक्षता में बैठक भी हो चुकी है और तैयारियां चल रही हैं।
क्या कहते हैं सीएमओ
सीएमओ डा. प्रदीप कुमार का कहना है कि दस फरवरी को कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा इसके लिए तैयारियां चल रही हैं टैबलेट उपलब्ध करा दी हैं। जिला स्तर पर प्रमुख कार्यक्रम किया जाएगा इसके लिए जनप्रतिनिधियों से समय मांगा है तथा स्थान का चयन किया जा रहा है।
Discussion about this post