बदायूं। माघ पूर्णिमा के अवसर पर लोकसभा सांसद डाक्टर संघमित्रा मौर्य ने विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण अभिकरण बदायूं में आकर नवजात शिशु के लिए उपहार भेंट किए। अपने हाथों से बच्चों को टाफियां व लालीपाप खिलाई और उन्हें गोद में लेकर दुलार किया। बच्चों के लालन पालन तथा पालन पोषण की व्यवस्था को देखकर सांसद ने सामाजिक क्षेत्र में संस्था द्वारा किए जा रहे सराहनीय प्रयासों की प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने कहा कि यह बदायूं के लिए यह बड़ी गौरव की बात है कि यहां पर कई जिलों के अनाथ व बेसहारा व नौनिहाल बच्चों का लालन पालन संस्था द्वारा किया जा रहा है सांसद ने संस्था के संचालक अनूप कुमार सक्सेना एवं प्रबंधक प्रियंका जौहरी से निसंतान दंपतियों के लिए दत्तक ग्रहण प्रक्रिया के बारे में जानकारी हासिल की। सांसद के साथ भाजपा जिला मंत्री शारदा कांत, अनुरोध गुप्ता, चरण सिंह, उर्मिला, मीना, सुमन, निशा आदि लोग सहयोग रहा।
Discussion about this post