बदायूं। साहित्यकारों की धरती बदायूं पर जन्म लेने वाली बेटियां आज सिनेमा की दुनिया में कलाकार बनकर धूम मचा रही हैं। बेवसीरीज और तमाम नाटय् कलाओं के लिए पहचान बनती चुकी गुनीत कौर का रिश्ता भी बदायूं से है। शहर के जाने माने डाक्टर परिवार की बेटी गुनीत कौर टीवी कलाकार बन चुकी हैए जिसकी अब तक कई बेवसीरीज आ चुकी हैं। शहर के वरिष्ठ डाक्टर रहे संतोख सिंह के दो बेटा हैं एक डा. राममिंदर सिंह और दूसरे डा. वीरेंद्र सिंह हैं। डा. संतोख सिंह का नाम बदायूं जिले के चिकित्सा क्षेत्र के लिए बड़ा नाम है। डा. वीरेंद्र सिंह लंबे समय से दिल्ली में रह रहे इस समय उनकी तैनाती लखनऊ के राम मनोहर लोहिया मेडिकल इस्ट्यूटूट में है। एक्टर गुनीत कौर उनकी बेटी हैं गुनीत कौर का कहना है कि वह 13 साल की उम्र से एक्टिंग के लिए काम कर रही हैं। उनके माता-पिता ने चिकित्सा क्षेत्र में तैयारी के लिए कहा, लेकिन उन्होंने अपनी रूचि एक्टिंग में ही दिखाई। दर्जन भर करीब बेवसीरीज बना चुकी गुनीत कौर ने कई बेवसीरीज में मुख्य किरदार भी निभाया है। हाटस्टार और यूट्यब चैनल पर उनकी बेवसीरीज चल रही हैं।
आज रिलीज होगी मेरा चरित्र संक्षिप्त
एक्टर गुनीत कौर की बेवसीरीज मेरा चरित्र संक्षिप्त आज सात जनवरी को रिलीज हो रही है। यूट्यब पर यह सीरीज रिलीज हो रही है उसमें उन्होंने मुख्य किरदार निभाया है। इसके अलावा वह डाइस मीडिया पर तमाम सीरिज बना चुकी है। हाटस्टार पर घर वापसीए नेटफ्लिक्सए अमेज़नए मिनी टीवी सीरिज मिलेंगी। इसके अलावा व्हाट द फोल्क्स यूट्यब पर मिलेगी।
गुनीत ने निभाया ज़ारा का किरदार
एक्टर गुनीत कौर का कहना है कि एक्टिंग करना उनका शौक भी है। उन्होंने ज़ारा के लिए भी किरदार निभाया है। जारा एक स्वतंत्र उत्साही महिला है जो अक्सर समूह की मां बन जाती है। सीरिज दोस्तों के इस ज़ारा की यात्रा काफी अच्छी सीरिज रही है।
पढ़ाई के साथ.साथ एक्टिंग कोर्स भी किए
एक्टर गुनीत कौर ने मदर्स इंटरनेशनल स्कूल दिल्ली में शिक्षा ग्रहण की है। वह मासटर्स साइक्लाजी का कोर्स कर रही हैं। वह राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय टीईआईई कंपनी की छात्रा रहीं हैं। वह दिव्या अग्रवाल आई पंजाबी फिल्म स्टुपिड.7 का किरदार निभा चुकी हैं। श्रीराम सेंटर में दो साल तक एक्टिंग कर डिप्लोमा प्राप्त किया।
यह कर चुकी हैं अभियनय
एक्टर गुनीत कौर रंगमंच पर भी अभिनय कर चुकी हैं। टीवीसी ;क्लीन एंड क्लियर फेसवाशए फेसबुकए एयरटेलए डिजीसोलए एबटए यूनिक शिक्षाए मिंत्राए सेट वेटए बिंगोए रिलायंस जियोद्ध पर अभियान दिखा चुकी हैं। नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स सीजन 02 में नाज का किरदार निभाया। वह अमेज़न प्राइम की वेब.सीरीज़ए ब्रीद.इनटू द शैडोज़ में यंग नताशा का किरदार निभाया चुकी हैं। जपजीत पितारा चैनल की पंजाबी सीरीज दिशा दी वेडिंग में भी किरदार किया है।
क्या कहती हैं गुनीत कौर
एक्टर गुनीत कौर का कहना है कि उनकी पारवरिश तो दिल्ली में हुई है लेकिन उनका पारिवारिक रिश्ता बदायूं से है। वह बदायूं जातीं थी तो उनके दादा डाण् संतोख सिंह से बायलाजी के पढ़ाई में काफी चर्चा करतीं थी तथा उनके दादा कहते थे कि इंसान को जीवन में मेहनत करनी चाहिए और कुछ ऐसा करना चाहिए कि जिससे उनके नाम के साथ.साथ समाज में जनपद का नाम रोशन हो। उनका कहना है कि वह चाहती हैं और प्रयासरत हैं कि वह किसी सीरीज की शूटिंग के लिए बदायूं में शैड लगे और शूटिंग हो।
Discussion about this post