बदायूं। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार गरीब एवं निर्धन परिवारों की बेटियों की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी कर रही है। गरीबों की बेटियों के हाथ पीले करने का काम कर रही है। पिछले महीने जिले में करीब छह सौ जोड़ों के विवाह अनुदान योजना के तहत कराए गए थे अब इस बार फिर से मुख्यमंत्री योजना के तहत विवाह कराने के लिए समाज कल्याण विभाग को लक्ष्य दिया गया है। समाज कल्याण विभाग से इस बार 1100 जोड़ा की शादी कराने का लक्ष्य है उनकी शादी के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। पात्र परिवार इसका लाभ लेने के लिए योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।
बदायूं में 1100 जोड़ों का होगी शादी
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिले को कुल 1100 जोड़ों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिले में 16 एवं 17 फरवरी को वृहद कार्यक्रम आयोजित कराकर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा। योजना से गरीब एवं निर्धन परिवारों की बेटियों की शादी कराई जाएगी। इसके लिए ब्लाक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
यह योजना की पात्रता
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत लाभार्थी कन्या के अभिभावक उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हो। कन्या के अभिभावक निराश्रित व निर्धन एवं जरुरतमंद हों। आवेदक के परिवार की वार्षिक आय सीमा दो लाख तक निर्धारित की गई है अथवा डीएम एवं सीडीओ की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया हो कि लाभार्थी की स्थिति नितांत दयनीय हो। विवाह को किए गए आवेदन में पुत्रीध्कन्या की आयु शादी की तिथि को 18 वर्ष तथा वर की आयु 21 वर्ष या उससे अधिक होना अनिवार्य है। आवेदक को आवेदन की हार्ड कापी संबधित ब्लाकध्नगर निकाय में जमा करनी होगी।
यह मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत प्रति जोड़ा 51 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे्। जिसमें 35 हजार रुपये की धनराशि कन्या के खाते में डाले जाएंगे। इसके अलावा दस हजार रुपये विवाह संस्कार के लिए आवश्यक सामग्री जैसे कपड़ेए गहने एवं सात बर्तन को तथा छह हजार रुपये की धनराशि विवाह आयोजन की व्यवस्थाओं पर खर्च किया जाएगा।
क्या कहते हैं अधिकारी
जिला समाज कल्याण अधिकारी रामजनम ने बताया कि शासन से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह एवं निकाह योजना के तहत शादियां कराने के लिए 1100 जोड़ों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। आवेदन प्रक्रिया ब्लाक एवं निकाय स्तर पर शुरू कराई गई है। विभाग की ओर से 16 एवं 17 फरवरी को शादी कार्यक्रम कराया जाएगा। विभाग तैयारियों में जुट गया है।
Discussion about this post