बदायूं। जेएस कालेज उनौला के सभागार में रविवार को नेहरू युवा केंद्र द्वारा संचालित नमामि गंगे परियोजना के तहत जिला स्तरीय युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत शुभारंभ सांसद डा. संघमित्रा मौर्य एवं जिला युवा अधिकारी डा. दिनेश यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। सांसद ने सम्मेलन में युवा वक्ताओं तथा गंगा को प्रदूषण से मुक्त करने में जागरूकता पैदा करने वाले युवाओं को सम्मानित किया।
रविवार को कार्यक्रम में सांसद डा. संघमित्रा ने कहा कि देश में स्वामी विवेकानंद जैसे युवा पैदा हुए जिन्होंने देश के युवाओं को एक नई प्रेरणा दी तथा युवाओं को निडर रहने और लक्ष्य की प्राप्ति करने को उनका कर्तव्य बोध कराया। उन्होंने कहा कि आज भी देश में विवेकानंद जैसे युवा विद्यमान हैं, वस उन्हें अपनी शक्ति को पहचानकर देश और समाज के लिए कार्य करना है। डीसीबी चेयरमैन उमेश सिंह राठौर ने युवाओं से आह्वान किया की जिस प्रकार एक सच्चा सिपाही अपने देश की सीमा की रक्षा करता है उसी प्रकार युवाओं को आगे आकर गंगा मां को प्रदूषण से मुक्त करने का संकल्प लेना चाहिए, जिससे हमें जीवन को शुद्ध जल प्राप्त होता रहे। जिला युवा अधिकारी डा. दिनेश यादव ने कहा कि नमामि गंगे परियोजना के तहत जिले की 67 ग्राम पंचायतों के 670 युवाओं को प्रशिक्षित किया है, जो अपने अपने ग्राम में गंगा को प्रदूषण से मुक्त करने हेतु जन जागरूकता अभियान चलाएंगे। यहां वक्ता डा, आरके जायसवाल, जिला युवा अधिकारी पीलीभीत शिवम शर्मा, एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डा. सतीश यादव , जेएस कालेज के सचिव नरेंद्र यादव, डा. रूचि द्विवेदी, जेएस कालेज के प्रबंध निदेशक विकास यादव, अवनीश सोलंकी, भावेश प्रताप, रवेंद्र पाल सिंह, डा पूर्णिमा गौड़, अनुज प्रताप सिंह डीपीओ नमामि गंगे संजीव श्रीवास्तव ने विचार रखे। इस मौके पर सुनील कुमार, कार्तिक सक्सेना, रिंकू यादव, राहुल यादव, नीलम, कमलेश देवी, खुशबू राघव, इंद्रजीत, विक्रम पुरी, प्रशांत माहेश्वरी, मनोज कुमार ओमपाल शामिल रहे।
Discussion about this post