बदायूं : उस्ताद तालिब हुसैन सुल्तानी म्यूजिक एकेडमी द्वारा एक शाम तालिब सुल्तानी के नाम कार्यक्रम शहर के राज महल गार्डन में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एसएसपी डा. ओपी सिंह और विशेष अतिथि के रुप में फखरे अहमद शोबी मौजूद रहे। कार्यक्रम में इस कार्यक्रम में विश्व प्रसिद्ध बांसुरी वादक राजेंद्र प्रसन्ना ने अपनी बांसुरी के स्वर से जनता को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन जोहेब असलम ने किया। आयोजक आमिर सुल्तानी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
लिखा कफन पर अली-अली…
लखनऊ से तशरीफ लाए जाफर नियाज़ी ने कोल से शुरुआत करके समा बांधा श्रोताओं की तालियों की गड़गड़ाहट गूंजता रहीं। उन्होंने पढ़ा कि तन में अली अली तो जुबा पर अली अली मर जाओ तो भी लिखना कफन पर अली अली…।
बददुआ देते दुआ दे गया…
दिल्ली से आए जाफर साबरी ने भी एक गज़ल पढ़कर समा बांध दिया। उन्होंने पढ़ा कि ज़ख्म देने से पहले दवा दे गया बद्दुआ दे देते दुआ दे गया।
बसंत निजाम तालिब….
बदायूं के मशहूर गायक दानिश हुसैन बदायूनी ने बसंत पढ़कर कव्वाली की शुरुआत की लोगों ने उनको भी बहुत नवाजा और उन्होंने पढ़ा कि आज रचो है बसंत निजाम घर तालिब सुल्तानी की याद में उनके शागिर्द मोहम्मद शमी ने भी एक गजल पेश की।
कार्यक्रम में यह रहे शामिल
संस्था के सदस्य साजिद अली, विकास माहेश्वरी, सलीम उद्दीन, भारत शर्मा, अरशद रसूल, सय्यद सरवर अली, सालिम रियाज, एहसन सिद्दकी, जुनैद सुल्तानी, गुड्डी अली, शहबाज हुसैन, अंबर शब्बीर, आमिर सुल्तानी, सुधीर तोमर, राहुल गुप्ता, दीबा हसीब, जमीर मोहम्मद, फैजुल साबिक, नितिन गुप्ता शामिल रहे।
Discussion about this post