बदायूं। जिला महिला अस्पताल और सीएमओ कार्यालय स्थित से शनिवार को पल्स पोलियो अभियान को लेकर जन जागरूकता रैली को निकाला गया। जन जागरूकता रैली को सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता और सीएमओ डा. प्रदीप कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवना किया। रैली में ऑटों रिक्शा में लाउडस्पीकर बांधकर पल्स पोलियो अभियान का प्रचार किया गया। इस रैली में सीएमओ डा. प्रदीप कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. मोहम्मद असलम, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी सुधा सोलंकी, एसएमओ डब्ल्यूएचओ डा. पलवीन कौर, डीएमसी यूनीसेफ सुभाष सिंह, अरविंद कुमार गुप्ता के साथ ही नगर क्षेत्र में तैनात सभी आशाओं, नेहरू युवा केंद्र , आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों का सहयोग रहा। रैली सीएमओ कार्यालय से शुरू कर लावेला चौक, गांधी ग्राउंड, छह सड़का, अंबा टाकीज, लोटनपुरा, शिवपुरम होते हुए कार्यालय पर संपन्न हुई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि आज 28 मई को जिले में 2321 बूथों पर कैंप लगाकर पल्स पोलियो की खुराक शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पिलाई जायेगी। इसके बाद सोमवार से शुक्रवार तक टीमें घर-घर जाकर पल्स पोलियो की खुराक पिलायेंगी। बताया कि पल्स पोलियो की खुराक जिले के 5 लाक 81 हजार बच्चों को पिलाई जायेगी।
Discussion about this post