नया बदायूं

बदायूं जनपद में निरस्त किये जायेंगे 30 हजार डुप्लीकेट वोट

पंचायत उपचुनाव।

नया बदायूं, संवाददाता।
राज्य निर्वाचन आयोग डबलिंग वाले वोटरों पर शिकंजा कस रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग के सॉफ्टवेयर ने फिल्टर लगाते हुए लाखों की संख्या में स्थानीय जनपद के वोटरों को निकाल दिया है। जिसमें एआई की मदद भी ली गई है। जिसके बाद लाखों की संख्या में डुप्लीकेट वोटरों पर संदिग्धता जताई तो फिर सत्यान शुरू करा दिया है। पिछले करीब डेढ़ से दो महीने से अभियान चल रहा है। अब आगामी समय में जारी रहेगा। छह फरवरी 2026 को अंतिम प्रकाशन किया जायेगा।

 

30 हजार वोटर डिप्लीकेट घोषित
जनपद की पांच तहसील और 15 ब्लाकों की 1037 ग्राम पंचायतों में डुप्लीकेट मतदाता सत्यापन का अभियान चलाया जा रहा है। इसकी अंतिम प्रक्रिया अंतिम प्रकाशन छह फरवरी को होगा। इसको लेकर कार्य सारिणी जारी कर दी गई है। राज्य निर्वाचन आयोग से सॉफ्टवेयर ने एआई के माध्यम से डबलिंग वोटरों का डाटा जारी किया है। जिसमें तीन लाख 139 वोटरों के डबलिंग होने की आशंका जताई है। जिसके बाद से आधार कार्ड के साथ सत्यापन चल रहा है। अब तक करीब 50 फीसदी से अधिक सत्यापन हो चुका है। जिसमें एक लाख 22 हजार 222 वोटर सत्यापन को लंबित हैं बाकी का हो चुका है। जिसमें करीब 30 हजार 130 वोटर डिलीट वोटर घोषित हो चुके हैं। जिनको निरस्त किया जायेगा। इसके लिए बीएलओ की ड्यूटी लगा दी गई है और तेज रफ्तार से कार्य कराया जा रहा है। लगातार इसके लिए समीक्षा भी की जा रही है। अधूरे कार्य के चलते निर्वाचन आयोग ने भी इस कार्य को लेकर समय बढ़ा दिया है।

 

यह है आगामी कार्यक्रम सारिणी
आधार के साथ वोटरों के सत्यापन के कार्य में 14 अक्तूबर से 10 दिसंबर तक ड्राफ्ट नामावलियों की कम्प्यूटरीकृत पाण्डुलिपि तैायार करना, 11 दिसंबर से 22 दिसंबर तक निर्वाचन नामावलियों के कम्प्यूटरीकृत के बाद मतदान केंद्र का क्रमांकन,, मतदाता क्रमांकन, मतदेय स्थलों के वार्डों की मैपिंग, मतदाता सूची की डाउनलोडिंग, फोटोप्रतियां करने आदि कार्य है। 23 दिसंबर अनतंरिम मतदाता सूची के आलेख का प्रकाश, 24 से 30 दिसंबर तक आलेख्य के रूप में प्रकाशित अनतिंम मतदाता सूची का निरीक्षण तथा दावे एवं आपत्तियों प्राप्त करना है। 31 दिसंबर से एक जनवरी तक दावे आपत्तियों का निस्तारण, सात से 12 जनवरी दावे आपत्तियों के निस्तारण के उपरांत हस्तलिखित पांडुलिपियां तैयार करना, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में जमा करने की अवधि है। 13 से 29 जनवरी तक दावे और आपत्तियों के निस्तारण को बाद पूरक सूचियों की कम्प्यूटरीकृतकी तैयारी तथा उन्हें मूल सूची में यथा स्थल समाहित करने की कार्रवाही। 30 जनवरी से पांच फरवरी तक पूरक सूचियों की कम्प्यूटरीकृत के बाद मतदान केंद्रों का क्रमांकन, मतदाता क्रमांकन, मतदेय स्थलों के वार्डों की मैपिंग मतदाता सूची में डाउनलोडिंग, फोटो प्रतियां आदि कार्य रहेगा। छह फरवरी को निर्वाचक नामावलियों का जनसामान्य के लिए अंतिम प्रकाश किया जायेगा।

 

फैक्ट फाइल::::
कुल ग्राम पंचायत : 1037
कुल तहसील : 05
कुल ब्लाक : 15
कुल लाख डुप्लीकेट वोटर : 3,07,139
कुल लाख वैलेड वोटर : 1,36,084
कुल लाख निरस्त वोटर : 30,130
कुल लाख पैंडिग वोटर : 1,22,222

अधिकारी की सुनिए:::
सहायक चुनाव अधिकारी निकाय एवं पंचायत डॉ. पीएस पटेल का कहना है कि डुप्लीकेट वोटरों का सत्यापन चल रहा है। बीएलओ व अन्य कार्मिक कार्य कर रहे हैं। राज्य निर्वाचन आयोग से तारीख को संसोधित करते हुए बढ़ा दिया गया है। जिससे अभियान को सफल बनाकर डबलिंग वाले वोटरों को निरस्त किया जाये। काफी संख्या में डबलिंग वाले वोटर निकले हैं तो उनको निरस्त की प्रक्रिया की जा रही है।

Exit mobile version