नया बदायूं

वाटमाप विभाग टीम ने पकड़ी साबुन-डिटर्जेंट में घटतौली

बदायूं। जिलेभर में साबुन कंपनियां सहित कई दुकानदार जमकर घटतौली तथा ओवरराइटिंग करके जनता के साथ धोखाधड़ी कर रही हैं। धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ वाटमाप विभाग ने छापामारी की तो दुकानदार टीम से उलझ गए। इस दौरान दुकानदारों ने हंगामा किया और विरोध करते हुए टीम से नोकझोंक की। टीम ने नोटिस जारी करने के साथ ही कड़ी कार्रवाई का शिकंजा कसा है।
वरिष्ठ निरीक्षक बाट माप अधिकारी बदायूं एसके सरोज, निरीक्षक अंकित अग्रवाल तथा निरीक्षक बिसौली ओमप्रकाश एवं अन्य सहयोगी कर्मियों के साथ शहर के लावेला चौक स्थित दुकानों पर अचानक बीते दिन छापामारी की गई। जिसमें 20 दुकानों का चालान विधिक माप विभाग अधिनियम 2009 एवं पीसीआर नियम 2011 की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत किया गया। दुकानों में सीमेंट, सरिया, खाद, बीज, स्पेलर, किराना, मेंथा डीलर पर 22-33 में कार्रवाई की गई। मैं हरी प्रकाश केमिकल्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के यहां से एक लेमन वाशिंग पाउडर पैकेट 325 ग्राम पकड़ा। जिस पर निर्धारित घोषणा न अंकित होने पर तथा मैं लालाजी साबुन की दुकान पर एक किलो तथा तीन किलो के पाउडर बैग पर ओवर राइटिंग मिली है। पूर्व में निर्धारित मूल्य को छुपाकर नया मूल्य लिखा गया। जिसमें ग्राहकों को चूना लगाया जा रहा था साथ ही साबुन की टिक्की पर बिना एमआरपी बेचा जा रहा था। इस दौरान अधिकारियों ने शिकंजा कसा तो दुकानदारों ने जमकर हंगामा किया। वाटमाप विभाग की टीम के साथ अभद्रता भी की। यहां भी धमकी दे डाली की ट्रांसफर करा देंगे। मगर टीम ने सभी के चालान किए हैं। टीम ने नोटिस पर हस्ताक्षर करने को कहा तो भी इंकार कर दिया। इस मामले को लेकर साबुन बनाने वाली कंपनी कमल सोप इंडस्ट्रीज को भी पार्टी बनाया गया है और नोटिस भेजा गया है। इसके बाद एबी भारत गैस एजेंसी सिविल लाइंस के गाड़ी वेंडर का भी चालान किया।बेंडर के पास सिलेंडर तौलने के लिए कांटा वाट नहीं था। वाटमाप विभाग की कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।
क्या कहते हैं अधिकारी
वाट माप अधिकारी इसके सरोज ने बताया कि शिकायतें मिल रही थी जिसके बाद छापामारी की गई। घटतौली व ओवर रेटिंग पकड़ी गई है। करवाई करने पर दुकानदारों ने अभद्रता की है। नोटिस देकर विधिक कारवाई की जा रही है।
Exit mobile version