नया बदायूं

विद्यालय के निर्माण कार्यों में लापरवाह दो शिक्षक निलंबित

बदायूं। स्कूल भवन निर्माण को लेकर एक के बाद एक लापरवाही उजागर हो रही है। अब बीएसए ने दो गांव में स्वीकृत विद्यालय भवन का निर्माण तय तिथि के बाद भी पूर्ण नहीं होने पर दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। इस मामले की पोल खुली तो महकमे दो शिक्षक निलंबित कर दिए हैं हालांकि दोनों शिक्षक कार्रवाई को गलत ठहरा रहे हैं।

बीएसए कार्यालय बदायूं।

ब्लाक म्याऊं क्षेत्र के गांव हजरतपुर के प्राथमिक विधालय में नवीन भवन निर्माण बीते साल स्वीकृत हुआ था इस विद्यालय के निर्माण के लिए रकम भी आवंटित की गई थी इस नवीन विद्यालय भवन का निर्माण समय सीमा बीत जाने के बाद भी पूरा नहीं हुआ जिस कारण वहां के प्रधानाचार्य अराफ़ात खां को विभाग ने निलंबित कर दिया। जबकि प्रधानाचार्य अराफ़ात का कहना है स्कूल में जगह नहीं थी कोई अन्य जगह निशिचित हुई थी इस कारण भवन निर्माण में देर हो गई। अधिकारियों को पहले ही अवगत करा दिया गया इसके बाद भी निलंबित किया है यह बिल्कुल गलत है। दूसरा मामला सड़ोमई विद्यालय का है जहां निर्माण प्रभारी असलम खां को भी भवन निर्माण देरी में निलंबित कर दिया गया जबकि उनका कहना है मैंने तो तय समय पर ही बिल्डिंग बना दी फिर भी मुझे निलंबित कर दिया गया जो बिलकुल गलत है। इधर म्याऊं एबीएसए रमेश चंद्र जौहर का कहना कि भवन निर्माण में देरी हुई थी मामले की जांच कराकर दोनों अध्यापक के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है।

Exit mobile version