नया बदायूं

जीएसटी छापामारी के विरोध में सड़क पर आए व्यापारी, कार्यालय घेरा

 


जीएसटी कार्यालय में एडिशनल कमिश्नर ग्रेड -1 केके गुप्ता को ज्ञापन देने पहुंचे उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारी।
बदायूं : उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के प्रांतीय आह्वान पर जिले में जीएसटी विभाग के द्वारा किए जा रहे सर्वे छापे के विरोध में प्रदेश युवा अध्यक्ष नवनीत गुप्ता शोंटू व कार्यकारी जिलाध्यक्ष सर्वेश गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारी समाज का गुस्सा सड़कों पर दिखाई दिया। संगठन पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एडिशनल कमिश्नर ग्रेड -1 केके गुप्ता को सौंपा और छापामारी बंद कराने की मांग की। जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि व्यापारियों की बात शासन तक पहुंचाएंगे।
व्यापारी नेता बोले बाजार बंद कर देंगे…
प्रदेश युवा अध्यक्ष नवनीत गुप्ता शोंटु ने एडिशनल कमिश्नर को बताया कि जीएसटी में रजिस्टर्ड व्यापारी के प्रतिष्ठनों पर पुलिस बल को साथ में लेकर सर्वे, छापे की कार्यवाही के नाम पर व्यापारियों में भय पैदा किया जा रहा है, मानवीय भूलों को आधार बनाकर लाखों रुपये जुर्माना आरोपित कर जेल भेजने धमकी और फिर जबरदस्ती जमा करवा रहे। जिससे व्यापारी अनावश्यक मुकदमों के जाल में फंस जाएगा तथा व्यापारी उत्पीड़न को बढ़ावा मिलेगा। इसलिए छापामारी को तत्काल बंद कराया जाए, अगर ऐसा नहीं किया तो संगठन के बैनर तले व्यापारी अनिश्चितकालीन को बाजार बंद कर देंगें। कार्यकारी जिलाध्यक्ष सर्वेश गुप्ता ने बताया जीएसटी लागू होने के बाद दो साल लगातार लाकडाउन का प्रभाव रहा है, जिससे व्यापार जगत में भारी अस्थिरता का माहौल है। अब किसी प्रकार व्यापारी संभलना शुरू हुआ तब जीएसटी अधिकारियों द्वारा पंजीयन बढ़ाने के नाम पर की जा रही कार्यवाही बिल्कुल गलत है। इस मौके पर नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता भल्लू, नगर महामंत्री संजय रस्तोगी, प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन अग्रवाल, विनय चतुर्वेदी, नरेश शंखधार, विनय गुप्ता, दीपक सक्सेना, ओमेंद्र गुप्ता, पीके सक्सेना, अमित वैश्य, अवधेश रघुवंशी, सोनू वर्मा, सन्नी साहनी, सौरभ गुप्ता आदि शामिल थे।
विरोध में निकाली बाइक रैली
जीएसटी टीम को लेकर आक्रोशित व्यापारी शहर के व्यापारी परशुराम चौक पर एकत्रित हुए और उग्र प्रदर्शन किया। जीएसटी टीम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शहर में बाइक रैली निकाली। व्यापारी समाज ने विरोध दर्ज कराया और मांग पूरी न होने पर बाजार बंद करने की चेतावनी दी।
बिसौली एसडीएम कार्यालय पर घेराव
बिसौली एसडीएम कार्यालय पर जीएसटी को लेकर अधिकारियों द्वारा की जा रही छापेमारी के खिलाफ व्यापारियों ने घेराव कर दिया। यहां मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम ज्योति शर्मा को सौंपा।  ज्ञापन में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की ओर से कहा गया है कि कोरोना काल और लाकडाउन के चलते दो साल तक व्यापारी वर्ग वैसे ही प्रभावित रहा है। नगर अध्यक्ष कृष्ण अवतार शर्मा ने कहा कि व्यापार जैसे ही संभलना शुरू हुआ तो अधिकारियों द्वारा पंजीयन बढ़ाने के नाम पर बेवजह परेशान करना शुरू कर दिया है जो कि सरासर गलत है। महामंत्री धर्मेंद्र वार्ष्णेय ने कहा कि व्यापारी वर्ग को अनावश्यक मुकदमों में फंसाने से उनका उत्पीड़न होगा। संगठन के पदाधिकारियों ने 40 लाख से कम टर्नओवर के व्यापारियों के खिलाफ कार्यवाही को तत्काल रोक जाने की मांग की है। इस मौके पर गौरव वार्ष्णेय, केपी मौर्य, घनश्याम दास गुप्ता, राजेश भारद्वाज, विकास गुप्ता, पुलकित वार्ष्णेय, पीयूष मुरारी वार्ष्णेय, गोपाल कृष्ण, दीपक वार्ष्णेय शामिल थे।
Exit mobile version