बदायूं। केंद्र की मोदी और राज्य की योगी सरकार कोरोना काल से चिकित्सा सेवाओं को मजबूत करने का काम कर रही है। यूपी की योगी सरकार अब गांव देहात में हेल्थ एटीएम की सेवा देने जा रही है इसके लिए जिला अस्पताल से शुरूआत हो चुकी है। जिला अस्पताल में स्क्रीनिंग मशीन से दो मिनट में मरीज की जांच और फिर उसके बाद तत्काल उपचार मिलने लगा है। अब हर सीएचसी पीएचसी पर यह सुविधा शुरू होने वाली है।
जिला अस्पताल में सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने हेल्थ एटीएम मशीन अपनी निधि से लगवाई गई है। इस हेल्थ एटीएम सुविधा को सरकार ने गांव देहात में पहुंचाने के लिए निर्णय लिया है। बीते दिन मुख्यमंत्री ने प्रयागराज में सम्मेलन के दौरान चिकित्सा विभाग को निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेकर उनकी निधि से हर सीएचसीए पीएचसी पर हेल्थ एटीएम की सुविधा को संचालित की जाए। अब संबधित विधानसभा के विधायक और सांसद समन्वयक बिठाकर हेल्थ एटीएम को लगवाएंगे। जिले में 17 सीएचसीए पीएचसी और दो नगरीय महिल अस्पताल हैं। जिन पर लगाने की तैयारी है। गांव देहात के लिए यह एक बड़ी सुविधा है जो ग्रामीणों को हाथोंहाथ रिपोर्ट देंगे। इसके बाद समय से गांव का व्यक्ति अच्छा उपचार ले सकेगा। जांच के चक्कर में उपचार को इंतजार करना नहीं पड़ेगा।
यह हो जाती हैं जांचें
हेल्थ एटीएम पर वाडा तापमान वाली सभी जांच हो जाती हैं। मशीन पर शरीर स्कैन कराने के बाद उसमें वजनए पल्सए वीपीए आक्सीजन रेटए बुखार सहित एक दर्जन प्रकार की जांच रिपोर्ट तत्काल दो मिनट में पर्ची पर निकलकर आ जाती है।
कहां लगेंगे हेल्थ एटीएम
जिले में घटपुरीए समरेरए दातागंजए म्याऊंए उसावांए जगतए कादरचौकए उझानीए सहसवानए बिल्सीए दहगवांए इस्लामनगरए रूदायनए बिसौलीए आसफपुरए वजीरगंजए सैदपुरए ककरालाए कछलाए उसहैत में हेल्थ एटीएम लगाया जाएगा।
सहसवान में जल्द होगा उद्घाटन
तहसील मुख्यालय सहसवान सीएचसी पर हेल्थ एटीएम खरीदकर रख लिया गया है। यहां सांसद डाण् संघमित्रा मौर्य के आगमन का इंतजार है इसके बाद हेल्थ एटीएम को संचालित कर दिया जाएगा। जिसके बाद लोगों को इसका सीधे लाभ मिलेगा।
क्या कहते हैं अधिकारी
सीएमओ डाण् प्रदीप कुमार का कहना है कि हेल्थ एटीएम सेवा जनप्रतिनिधियों की निधि से लग रही है जिला अस्पताल में सदर विधायक ने लगवाया है। शासन से निर्देश मिले हैं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से हर सीएचसीए पीएचसी पर हेल्थ एटीएम लगेगा। जल्द ही सभी सीएचसीए पीएचसी पर लगाया जाएगा। यह एक बहुत अच्छी सुविधा है स्क्रीनिंग के बाद दो मिनट में जांच रिपोर्ट मिल जाती है।