नया बदायूं

नवजात की मौत के बाद बांके बिहारी अस्पताल सील

बिसौली। नगर के श्री बांके बिहारी हास्पीटल में आशा ने प्रसूता को भर्ती कराया जहां पर आपरेशन के दौरान नवजात की मौत हो गई। जबकि प्रसूता की हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना मिलने पर पहुंची एसडीएम ने श्रीबांके बिहारी हास्पीटल को सील कराते हुए अस्पताल संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया है।
तहसील के ग्राम परवेज नगर निवासी आशा ने गांव के ही रहने वाले देवेश शर्मा की पत्नी को डिलीवरी कराने के लिए रविवार को नगर के श्रीबांके बिहारी हास्पिटल में भर्ती कराया। जहां हास्पिटल में प्रसूता को नार्मल डिलीवरी बताकर भर्ती कर लिया लेकिन देर रात्रि होने पर हास्पिटल में उपस्थित डाक्टर ने प्रसूता के परिजनों को हालत नाजुक बताते हुए आपरेशन कर दिया। जिसमें नवजात बच्चे की मौत हो गई जबकि प्रसूता की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की जानकारी पर एसडीएम ज्योति शर्मा और डिप्टी सीएमओ फरासत हुसैन सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा गया। श्रीबांके बिहारी हास्पीटल में मौजूद डाक्टर, स्टाफ नर्स प्रशासन को देखकर अस्पताल में भर्ती मरीजों को छोड़कर भाग गए। एसडीएम ने सभी भर्ती मरीजों को उपचार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसौली में भर्ती कराया। श्रीबांके बिहारी हास्पीटल को सील कराने का आदेश देते हुए पीड़ित की तहरीर के आधार पर डाक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए।
क्या कहते हैं अधिकारी
एसडीएम बिसौली ज्योति शर्मा ने बताया कि शिकायत पर छापामारी की थी, अस्पताल में कोई डाक्टर स्टाफ नहीं था। मरीजों को सीएचसी पर भर्ती करा दिया है। पीड़ित की तहरीर पर एफआईआर के निर्देश दिए हैं।
Exit mobile version